Main Slideराष्ट्रीय

महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 घायल

झांसी | उत्तर प्रदेश में महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में छह यात्री घायल हो गए। यह घटना तड़के लगभग दो बजे घटी। जबलपुर और हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली महाकौशल एक्सप्रेस कुलपहाड़ स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि पटरी से उतरने वाले डिब्बों में चार वातनुकूलित डिब्बे, एक स्लीपर, दो जनरल और एक एसएलआर डिब्बा है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस घटना के बाद उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद बाकी डिब्बों और यात्रियों के साथ रेलगाड़ी सुबह 6.45 बजे घटनास्थल से रवाना हुई। इस दौरान इलाहाबाद और झांसी के बीच कुछ रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित कर दिया गए। गौरतलब है कि 2017 की शुरुआत में आंध्र प्रदेश में हीराकुंड एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसमें 41 यात्रियों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक घायल हो गए थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close