अन्तर्राष्ट्रीय
इस देख को कभी अजाद नहीं देखना चाहता चीन
बीजिंग | चीन ने एक चीन सिद्धांत का हवाला देते हुए ताइवान को खुद से अलग नहीं बताते हुए कहा है कि ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ कभी भी मंजूर नहीं की जाएगी। चीन के ताइवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता मा शियाओगुआंग ने कहा, “हम 1992 की आम सहमति को बनाए रखेंगे जो ‘एक चीन’ सिद्धांत को दर्शाता है।”
“हम गहन प्रयासों और ईमानदारी के साथ क्षेत्र के शांतिपूर्ण एकीकरण को जारी रखेंगे लेकिन ‘ताइवान की आजादी’ के समर्थकों को किसी भी नाम या रूप में ताइवान को चीन से अलग नहीं करने देंगे।”
अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ ताइवान की गतिविधियों के बारे में पूछने पर मा ने कहा कि एक चीन सिद्धांत के तहत चीन और ताइवान के बीच विचार-विमर्श के जरिए इनकी व्यवस्था की जानी चाहिए।