बात बनी तो दुबई में भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट सेना
नई दिल्ली। लंबे अर्से से रुकी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की संभावनाएं एक बार फिर जोर पकड़ रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट खेल सकते हैं। बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दुबई में भारत-क्रिकेट मैच खेलने की मांग की है। बीसीसीआई चाहता है कि दोनों देशों के बीच दुबई में तीन टेस्ट, पांच वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाए।
2016 में शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाला बोर्ड एक छोटी सी सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करना चाहता था पर दोनों देशों में तनाव और भारत में लगातार हुए आतंकवादी हमलों के चलते ऐसा नहीं हो पाया। तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान के बीच भी बातचीत से कोई हल नहीं निकला था।
ऐसे में अब बीसीसीआई भारत-पाक के बीच सितम्बर या नवम्बर में क्रिकेट को लेकर अब एक बार फिर गृह मंत्रालय के पास पहुंचा है। पाकिस्तानी टीम फिलहाल अपने घरेलू मैच दुबई में ही खेलती है।