विधान परिषद में अहमद हसन बने नेता विपक्ष
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए अहमद हसन पर अपना दांव लगाया है। अखिलेश द्वारा विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के नेता के लिए अहमद हसन का नाम भेजे जाने के बाद विधान परिषद सचिवालय ने अहमद हसन को 28 मार्च से उप्र विधान परिषद में नेता विरोधी दल के रूप में अभिज्ञात कर दिया है।
27 मार्च को विधानसभा सचिवालय ने समाजवादी पार्टी के मनोनीत सदस्य राम गोविंद चौधरी को नेता विरोधी दल के पद पर अभिज्ञात किया था। इस संबंध में सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अहमद हसन का नाम नेता विरोधी दल के लिए विधान परिषद में भेजा था।
विधानसभा सचिवायल के प्रमुख सचिव डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सभापति, उप्र विधान परिषद रमेश यादव ने भारत का संविधान के अनुच्छेद 184(1) द्वारा प्राप्त अधिकार का प्रयोग करके अहमद हसन, सदस्य विधान परिषद, उप्र को 28 मार्च से उप्र विधान परिषद में नेता विरोधी दल के रूप में अभिज्ञात किया है।