मनोरंजन
राष्ट्रपति ने 13 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट फतेह की पूर्णा देखी
नई दिल्ली | अभिनेता राहुल बोस ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए अपनी आगामी फिल्म ‘पूर्णा’ की विशेष स्क्रीनिंग रखी। यह फिल्म पूर्णा मालावत के जीवन पर आधारित है, जो महज 13 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बनी। इस अदिवासी लड़की ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ते हुए अपने सपनों को पूरा किया।
फिल्म के निर्माताओं की तरफ से जारी बयान मुताबिक, 25 मार्च को राष्ट्रपति मुखर्जी ने यह फिल्म देखी और वह काफी प्रभावित हुए। फिल्म पूर्णा की यात्रा को दिखाती है और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ देश के हर हिस्से की महिलाओं को बड़े सपने देखने तथा उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित करती है। राहुल बोस निर्देशित फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।