संवैधानिक आयोगों में रिक्तयों पर राज्यसभा में हंगामा
नई दिल्ली | राज्यसभा में विपक्षी दलों ने अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयोगों में रिक्तियों का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद ही इस मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया, जिसके कारण इसे 10 मिनट के लिए पूर्वाह्न 11.25 बजे तक स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चालू है। लेकिन विपक्षी पार्टियों के सदस्यों का प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच सदन की कार्यवाही दूसरी बार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा, जिसके कारण तीसरी बार दोपहर 12.30 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर भी जब हंगामा जारी रहा तो दोपहर दो बजे तक के लिए इसे स्थगित कर दिया गया।