व्यापार

निसान ने बजार में उतारा नया मॉडल, बढ़ी मांग

नई दिल्ली | वाहन निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने नई टेरेनो लांच कर दी है। कंपनी ने 22 आकर्षक फीचर्स के साथ नई टेरेनो को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे पांच वेरिएंट में पेश किया है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मौजूद है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है, जबकि अधिकतम कीमत 13.60 लाख रुपये है। इन 22 फीचर्स में नए प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर, क्रूज कंट्रोल, 7.0 टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो/फोन कंट्रोल, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर, एंटी-पिच ड्राइवर विंडो और न्यू स्टीयरिंग व्हिल डिजाइन है। नई टेरेनो में 6-स्पीड एडवांस्ड ऑटो ड्राइव हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर संचालित गियरशिफ्ट है।
कार लांच के मौके पर निसान इंडिया के अध्यक्ष गुइलॉम सिकार्ड ने कहा, “नई निसान टेरेनो ग्राहकों की पसंद और उनकी जरूरत के अपने उद्देश्य पर नजर रखे हुए है। नई टेरेनो के जरिए ग्राहक अधिक सुविधाजनक तरीके से गाड़ी चला सकेंगे। इसके इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं और स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए हैं। ये 22 नए स्मार्ट फीचर्स हमारे ग्राहकों को अधिक सशक्त बनाएंगे। इससे ग्राहक अधिक किफायती एवं सुविधाजनक ढंग से यात्रा का अनुभव उठा सकेंगे।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close