Main Slideखेल

भारत ने आस्ट्रेलिया को 337 रनों पर समेटा, 106 रनों का मिला लक्ष्य

धर्मशाला | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 137 रनों पर सिमट गई। भारत को इस मैच और श्रृंखला पर कब्जा जमाने के लिए अब चौथी पारी में 106 रनों की दरकार है।
भारत ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 300 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 332 रन बनाते हुए 32 रनों की बढ़त की ले ली थी।
तीसरे दिन दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और चायकाल तक उसने 92 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। दिन के आखिरी सत्र में वह अपने खाते में 45 रन ही जोड़ पाने में सफल रही और पूरी टीम 137 रनों पर पवेलियन लौट गई।
टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 45 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए। भारत की तरफ से उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए । भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला।
भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाने में जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के साथ ही रिद्धिमान साहा (31) के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी निभाई। उनके अलावा लोकेश राहुल (60), चेतेश्वर पुजारा (57) और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने (46) अहम योगदान दिया। भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 248 के स्कोर के साथ की थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close