अन्तर्राष्ट्रीय
दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने की मांग बढ़ी
सियोल। दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने भ्रष्टाचार मामले में देश की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे को गिरफ्तार करने की मांग की। अभियोजक कार्यालय के मुताबिक, मामले में साक्ष्यों को नष्ट करने के संभावित प्रयासों की वजह से पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी करने की जरूरत है।
हालांकि, पार्क ने अधिकतर आपराधिक आरोपों से इनकार किया है। संवैधानिक अदालत ने 10 मार्च को पार्क को पद से हटाने का फैसला किया था।