पाकिस्तान, चीन के संबंध निर्थक नहीं : पाकिस्तानी राजदूत
वाशिंगटन | अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने कहा है कि इस्लामाबाद (पाकिस्तान) का बीजिंग (चीन) और मॉस्को (रूस) के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के प्रयास से वाशिंगटन (अमेरिका) के साथ रिश्तों पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। अमेरिका में पाकिस्तान के नवनियुक्त राजदूत ने शुक्रवार को मीडिया से पहली बार बातचीत की और कहा कि पाकिस्तान का क्षेत्र के अन्य देशों और चीन के साथ ऐतिहासिक घनिष्ठ संबंध को किसी भी देश के लिए निर्थक संबंध के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद ट्रंप प्रशासन के साथ घनिष्ठ संबंध कायम करना चाहता है, क्योंकि दोनों देशों का मकसद इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह को परास्त करना है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की रणनीतिक भूमिका ने अमेरिका और चीन के बीच सेतु का काम किया है। चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान-चीन आर्थिक क्षेत्र के सृजन से अमेरिका और यूरोप से निवेश आकर्षित हो रहे हैं। राजदूत के मुताबिक, रूस के प्रति पाकिस्तान के सहयोग बढ़ाने के प्रयास का लक्ष्य इस्लामाबाद के क्षेत्रीय हितों को संरक्षित करना है।