मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक जेल से हुए रिहा
काहिरा | मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को रिहा कर दिया गया और उन्होंने सैन्य अस्पताल छोड़ दिया है। क्रांति के बाद सत्ता से बेदखल होने के बाद पिछले छह सालों से वह सैन्य अस्पताल में ही थे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मुबारक के वकील फरीद अल दीब ने कहा कि पूर्व नेता ने मादी अस्पताल शुक्रवार तड़के छोड़ दिया और काहिरा स्थित अपने घर लौट गए।
मुबारक को मई 2014 में लाखों मिस्र पाउंड के गबन के मामले में दोषी पाए जाने पर तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी। यह राशि राष्ट्रपति भवन के लिए आवंटित थी। काहिरा के एक सैन्य अस्पताल में मुबारक (89) ने अपनी पूरी हिरासत की अवधि बिताई।
मिस्र के सर्वोच्च न्यायालय ने दो मार्च को अपने अंतिम निर्णय में 2011 में विद्रोह के दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की हत्या की साजिश रचने के आरोप से होस्नी को बरी कर दिया। इस प्रदर्शन के कारण मुबारक के 30 साल के शासन का अंत हो गया था। मुबारक को 2015 में इसी तरह के आरोपों से पहले ही बरी कर दिया गया था, लेकिन फिर भी अभियोजन पक्ष ने फैसले को लेकर अपील की थी।