Main Slideराष्ट्रीय

शिवसेना सांसद के उड़ान भरने पर लगी रोक

मुंबई | एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के उड़ान भरने पर फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने रोक लगा दी, जिसके बाद वह एयर इंडिया तथा चार अन्य निजी विमानन कंपनियों की उड़ानों से यात्रा नहीं कर पाएंगे। एफआईए के एसोसिएट निदेशक उज्जवल डे ने एक बयान में कहा, “एयर इंडिया और एफआईए सदस्य विमानन कंपनियों ने हमारी सभी उड़ानों से इस सांसद की यात्रा प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है।”
बयान के अनुसार, “हमारा मानना है कि ऐसी घटनाओं से कर्मचारियों के मनोबल को गिरने से बचाने तथा सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा कदम उठाने की जरूरत है, जिससे सबक लिया जा सके।” एयर इंडिया के अतिरिक्त जिन अन्य विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों से गायकवाड़ के यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें इंडिगो, जेट एयरवेज, स्पाइस जेट तथा गो एयर शामिल हैं।
डे ने कहा, “हमारा मानना है कि हमारे कर्मचारियों में से किसी के साथ भी मारपीट हम सभी तथा देश में कानून का पालन करने वाले उन सभी लोगों पर हमला है, जो अपनी आजीविका के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।”
एयर इंडिया ने गायकवाड़ का पुणे लौटने वाला टिकट रद्द कर दिया है। यह निर्णय गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया एक कर्मचारी को ’25 बार’ चप्पल से मारने के बाद लिया गया। उन्होंने गुरुवार को इसे खुद स्वीकार किया। उनकी नाराजगी पुणे से दिल्ली की उड़ान में बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद उन्हें इकोनोमी क्लास की सीट दिए जाने को लेकर थी।
घटना के वीडियो में महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद गायकवाड़ को एयर इंडिया के कर्मचारी आर. सुकुमार को धक्का देते देखा जा रहा है, जबकि कर्मचारी उनसे बार-बार सही तरीके से व्यवहार करने की बात कह रहे हैं। यह पहली बार है जब घरेलू उड़ान के लिए किसी ‘उपद्रवी’ यात्री को प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय तथा कुछ निजी भारतीय विमानन कंपनियों में यह सामान्य है।
एयर इंडिया ने गुरुवार देर शाम यह भी कहा था कि वह ऐसे यात्रियों को उड़ान प्रतिबंधित घोषित करने की सूची तैयार कर रहा है, जो नियमों को नहीं मानते। इसके लिए अन्य विमानन कंपनियों से भी बात की जा रही है।
इससे पहले एयर इंडिया ने गायकवाड़ के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज कराया। इनमें से एक मामला शिफ्ट मैनेजर की पिटाई और दूसरा गोवा के लिए निर्धारित विमान की उड़ान में देरी का मामला है। एयर इंडिया के कर्मचारी सुकुमार, जिस पर गायकवाड़ ने हमला किया, का कहना है कि पहले उन्होंने अंग्रेजी में सांसद से विमान से उतरने को कहा, लेकिन सांसद ने उनसे हिन्दी में बोलने को कहा। जब उन्होंने हिन्दी में बोलना शुरू किया तो गायकवाड़ उन पर भड़क गए और उनकी पिटाई कर दी।
हालांकि शिवसेना सांसद ने गुरुवार और फिर शुक्रवार को भी माफी मांगने से इनकार किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि एयरलाइन के कर्मचारी का रवैया खराब था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का समर्थन प्राप्त है। गायकवाड़ ने कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैं क्यों माफी मांगूं? मेरी गलती नहीं है। पहले उन्हें माफी मांगनी चाहिए, फिर (हम) देखेंगे।”
यह पूछे जाने पर कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, फिर वह कैसे पुणे जाएंगे, उस्मानाबाद से सांसद ने कहा कि वह इन सबकी परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा, “मामला किस तरह का है? मैं जाऊंगा। मेरे वकील, मेरी पार्टी और उद्धव ठाकरे साहब (शिवसेना अध्यक्ष) मामले को देखेंगे।” गायकवाड़ ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू तथा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से इस मामले की जांच कराने की भी मांग की है।
बताया जाता है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गायकवाड़ से स्पष्टीकरण मांगा है। एफआईए ने ‘कानून का पालन नहीं करने वाले यात्रियों को उड़ान से प्रतिबंधित करने’ के लिए एक सूची तैयार करने का प्रस्ताव भी दिया है। इसका उद्देश्य ‘विमानन कंपनियों के कर्मचारियों तथा अन्य ग्राहकों की सुरक्षा’ है। डे ने कहा, “हमारे विमानों में ऐसे ग्राहकों का स्वागत नहीं होगा। हम इस मामले में सरका तथा सुरक्षा एजेंसियों से सहयोग चाहते हैं।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close