मनोरंजन

‘मिर्जा जूलियट’ में भूमिका निभाने को दर्शन ने मनोवैज्ञानिक की मदद ली

मुंबई | अभिनेता दर्शन कुमार का कहना है कि अपनी अगली फिल्म ‘मिर्जा जूलियट’ में उन्होंने अपने किरदार को गहराई से आत्मसात करने और निभाने के लिए मनोवैज्ञानिक की मदद ली। अभिनेता ने अपने बयान में कहा, “मिर्जा एक उलझा हुआ जटिल चरित्र है, उसे कम उम्र में ही काफी तकलीफों से गुजरना पड़ा है, उसने अपने जीवन के शुरुआती साल अपने माता-पिता की मौत का बदला लेने के आरोप में जेल में बिताए हैं, उस समय से वह अंदर से मर चुका है, लेकिन वह सामान्य जीवन जीने की इच्छा रखता है।”
दर्शन ने कहा, “मेरे जैसे शख्स के लिए यह समझना मुश्किल है कि अपने दुखद अतीत के साथ कोई सामान्य जिंदगी कैसे जी सकता है। मैंने वास्तव में इस किरदार को गहराई से समझने के लिए अपने एक मनोवैज्ञानिक मित्र से मुलाकात की।” फिल्म ‘मैरी कॉम’ से चर्चित चेहरा बने दर्शन ने कहा कि उन्हें छोटे किरदार निभाने से ऐतराज नहीं है, लेकिन किरदार महत्वपूर्ण होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मिर्जा के रूप में उन्होंने किरदार के साथ पूरी न्याय करने की कोशिश की है। सुनील दर्शन निर्देशित फिल्म ‘मिर्जा जूलियट’ में पिया बाजपेयी, चंदन रॉय सान्याल और प्रियांशु चटर्जी भी हैं। फिल्म सात अप्रैल को रिलीज हो रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close