सैन्य अभियान में 150 आतंकवादी मरे
दमिश्क | सीरियाई सेना ने राजधानी दमिश्क के पूर्वी भाग में तीन दिवसीय सैन्य अभियान में 150 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, संघर्ष के दौरान सैकड़ों आतंकवादी घायल भी हुए। सरकारी बलों ने विस्फोटकों से भरे तीन वाहन नष्ट कर दिए और सात आत्मघाती हमलावरों को भी मार गिराया।
यह रिपोर्ट सीरियाई सेना द्वारा राजधानी के पूर्वी हिस्सों में सरकार नियंत्रित इलाकों पर विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके से हुए दूसरे हमले का सामना करने के एक दिन आई है। अलकायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट और समान विचारधारा वाले कई अन्य संगठनों में शामिल विद्रोहियों ने रविवार को राजधानी पर पहला हमला किया और शहर पर मोर्टार और विस्फोटक गोले दागे।
सना ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से कहा, “जोबार इलाके के उत्तर में आतंकवादियों और सीरियाई बलों के बीच भीषण संघर्ष जारी है।”