बांग्लादेश के खिलाफ पहले 2 एकदिवसीय मैचों से बाहर हुए चोटिल परेरा
कोलंबो | श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर कुसल परेरा चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ 25 मार्च से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। श्रीलंका के क्रिकेट प्रबंधक असांका गुरुसिन्हा ने इसकी पुष्टि की। परेरा को कोलंबो में टीम के साथ बुधवार को प्रशिक्षण सत्र के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी। गुरुसिन्हा ने कहा कि हालांकि, उनकी बाईं जांघ की मांसपेशियों में हुए खिंचाव की समस्या गंभीर नहीं है।
गुरुसिन्हा ने कहा, “परेरा की चोट अधिक गंभीर नहीं है और इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि वह दाम्बुला में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए टीम के साथ शामिल हो सकते हैं। चयनकर्ताओं ने परेरा को कोलंबो में ही रहने की सलाह दी है, जबकि बाकी की टीम दाम्बुला के लिए रवाना हो चुकी है।”
उन्होंने कहा कि टीम में परेरा के स्थान पर शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी का नाम गुरुवार या शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले परेरा टीम के साथ फिर से शामिल होंगे। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला और दूसरा एकदिवसीय मैच दाम्बुला में 25 और 28 मार्च को खेला जाएगा, वहीं तीसरा मैच कोलंबो में एक अप्रैल को होगा।