भाजपा सांसद से बोले योगी, यूपी के विकास को दे तवज्जों
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायकों को राज्य के अधिकारियों पर दवाब न डालने और उन्हें केवल अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने का निर्देश दिया। मोदी ने नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। बैठक में मौजूद एक भाजपा सांसद ने नाम जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “प्रधानमंत्री ने हमें अधिकारियों का तबादला तथा उनकी तैनाती न करने की हिदायत दी है।”
भाजपा नेता के मुताबिक, मोदी ने कहा, “जनादेश विकास के लिए है। हमें केवल विकास पर ही ध्यान देना है। सुशासन ही विकास का मंत्र है।” हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 312 सीटें जीतकर सरकार बनाई है और राज्य के सर्वागीण विकास का वादा किया है।