Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

देवभूमि में बढ़ेगी गोवंश संरक्षण की प्राथमिकता : सीएम रावत

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से मुखातिब होते हुए गौ संरक्षरण की बात की। उन्होंने कहा की किसी भी तरह का प्रदेश में भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा। पूरे बयान में उन्होंने मुख्यत: रामनगर-कंडी मार्ग पर नियमित यातायात शुरू कराने व गोवंश संरक्षण को प्राथमिकता को बताया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश में सुशासन व पारदर्शिता का वादा करते कहा कि राज्य में पहले से बेहतर रहेगी साथ ही प्रदेश की संस्कृती को और बढ़ाया जायेगा। जो बहुत धीमी पड़ चुकी थी। बतौर सीएम पहली प्रेस कांफ्रेंस में त्रिवेंद्र ने साफ कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के फैसलों की गहन समीक्षा की जाएगी, जो फैसले राज्यहित के न होंगे उन्हें बदला भी जाएगा। आगे कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीएम ने कहा की अधिकारियों को अपने व्यवहार में खास बदलाव लाना होगा। पूवर्ती सरकार की भांंति अब नहीं चलने वाला। प्रत्येक अधिकारी अपना मोबाईल फोन ऑन रखे जिससे व्यवस्था को पोख्ता बनाने में कोई दिक्कत न आये।
कुमाऊं और गढ़वाल के बीच इस रोड के बनने से दूरी कम होगी। बता दें कि कंडी मार्ग चालू होने से देहरादून से रामनगर की दूरी तीन किमी कम हो जाएगी। इससे देहरादून से कुमाऊं की ओर जाने के लिए यूपी की सीमा में भी दाखिल नहीं होना पड़ेगा। लंबे समय से इस रोड की मांग चल रही है।
जिसको जल्द पूरा किया जायेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close