Main Slideराष्ट्रीय

‘लापता’ भारतीय मौलवी पाकिस्तान से लौटे

नई दिल्ली | पाकिस्तान में लापता हुए दोनों भारतीय मौलवी दिल्ली लौट आए हैं। दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह के मौलवी सैयद आसिफ अली निजामी (80) और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी सोमवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा था कि उन्होंने दोनों से बातचीत की है। वे सुरक्षित हैं तथा सोमवार को भारत पहुंचेंगे।
दोनों मौलवी लाहौर के दाता दरबार की यात्रा पर गए थे। बुधवार को वे लापता हो गए थे। बाद में दोनों कथित तौर पर सिंध के एक दूर दराज के गांव में मिले थे, जहां बताया गया कि मोबाइल संपर्क नहीं है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दोनों मौलवी ग्रामीण सिंध में कराची के नजीमाबाद इलाके में मिले, जहां वे ‘अपने अनुयायियों से मिलने गए थे और वहां संचार नेटवर्क नहीं था।’ इसलिए वे अपने रिश्तेदारों को अपने बारे में सूचित नहीं कर पाए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close