Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में योगी के गांव व घर में जश्न का माहौल

देहरादून | उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण करने के साथ ही उनके जन्मस्थान उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। आदित्यनाथ के रिश्तेदार, परिवार के सदस्य, पुराने दोस्त और गांव वासी उनके छोटे से घर के बाहर इकट्ठे हुए और उनके परिजनों को बधाई दी। लोगों ने जश्न मनाते हुए लोक नृत्य किए और एकदूसरे को रंग लगाया।
आदित्यनाथ का जन्म पंचूर में एक राजपूत परिवार में हुआ था। आनंद सिंह बिष्ट के बेटे योगी का शुरू में नाम अजय सिंह बिष्ट रखा गया था। उन्होंने 1990 के आस-पास घर छोड़ दिया और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले गोरखपुर में स्थित गोरक्षनाथ मठ में रहने लगे। बाद में मठ के महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।
गोरखपुर में भी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने का जश्न मनाया गया। लोगों ने पटाखे छोड़े और कई जगहों पर सड़क किनारे बज रहे बैंड की धुनों पर जमकर नाचे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close