मनोज वाजपेयी की इन बड़े कलाकारों से हैं स्पर्धा
नई दिल्ली | अभिनेता मनोज वाजपेयी का कहना है कि उन्होंने कभी फिल्म जगत से जुड़ी शख्सियतों के बच्चों, जो आगे चलकर इसी पेशे से जुड़ते रहे हैं, के साथ स्पर्धा नहीं की, क्योंकि वह ये ‘स्टार किड्स’ उस तरह की फिल्मों का चयन नहीं करते हैं, जिनका चयन वह स्वयं करते हैं। मनोज के अनुसार, उनका मुकाबला नवाजुद्दीन सिद्धीकी और इरफान खान जैसे कलाकारों के साथ है। मनोज ने कहा, “मैं शुरुआत से ही जिस तरह की फिल्में करना चाहता रहा हूं, उनका चयन सितारों के बेटे या बेटियां नहीं करते हैं। इसलिए मेरी प्रतिस्पर्धा कभी उनके साथ नहीं रही। मेरी स्पर्धा हमेशा नवाजुद्दीन और इरफान जैसे कलाकारों के साथ रही।”
अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा करण जौहर पर फिल्म जगत में ‘भाई-भतीजावाद’ को बढ़ावा देने के आरोप पर मनोज ने कहा, “मैं खुश हूं कि कंगना ने इस बारे में (भाई-भतीजावाद ) बात की। यह बहुत महत्वपूर्ण है। इस विषय पर सही बहस होनी चाहिए।”
मनोज आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ में दिखाई देंगे। नीरज पांडे निर्देशित फिल्म में तापसी पन्नू, अनुपम खेर और अक्षय कुमार भी हैं। फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी।