‘पूर्णा’ की शूटिंग वास्तविक स्थानों पर करना चाहते थे राहुल बोस
मुंबई | माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की लड़की पर आधारित फिल्म ‘पूर्णा’ का निर्देशन करने वाले राहुल बोस फिल्म की शूटिंग वास्तविक स्थानों पर करना चाहते थे, लेकिन एवरेस्ट पर शूटिंग करने की उनकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी। फिल्म में अभिनय और निर्देशन कर चुके राहुल ने कुछ दृश्यों की शूटिंग पूर्णा मलबाथ के असली घर में की है, जहां तेलंगाना की वह आदिवासी लड़की रहती थी, जिस पर यह फिल्म बनी है।
राहुल ने कहा, “जब हमने ‘पूर्णा’ की शूटिंग शुरू की तो मैं इस बात को लेकर निश्चित था कि जहां तक हो सकेगा शूटिंग वास्तविक स्थानों पर करेंगे।” उन्होंने कहा, “इसलिए हम पूर्णा के गांव पकाला गए और उनकी वास्तविक झोपड़ी में शूटिंग की। हमने दार्जलिंग में एचएमआई पर भी शूटिंग की, जहां पूर्णा ने पहाड़ पर चढ़ना सीखा था।”
उन्होंने कहा, “अगर हम चाहते तो एवरेस्ट पर शूटिंग कर सकते थे, लेकिन इस बात को लेकर संदेह था कि मेरी बॉम्बे की टीम वहां रह पाएगी।” राहुल बोस प्रोडक्शंस, राय मीडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा अमित पाटनी द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित ‘पूर्णा’ 31 मार्च को रिलीज होगी।