Main Slide

24 घंटे से कम समय में आयरिश महिला की हत्या के मामले में 1 गिरफ्तार 

irish-woman_1489553471

पणजी | गोवा पुलिस ने 24 घंटे से कम समय में आयरिश महिला की हत्या के मामले में हिस्ट्रीशीटर विकास भगत को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस उपाधीक्षक सैमी तवारेस ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने भगत को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की बात कबूल की है। बाद में उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए युवती को मार दिया।”
पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय युवती एक दोस्त के साथ यहां आई थी और मंगलवार को मृत पाए जाने से पहले तटीय कानाकोना गांव में होली समारोहों में भाग लिया था। कानाकोना गांव समुद्र तटों के लिए विख्यात है।
पुलिस ने दुष्कर्म के संदेह में शव को गोवा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सैमी ने कहा, “युवती का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला। उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे।” भगत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close