अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने गलत फैसले रोकने का संकल्प लिया

बीजिंग । चीन के न्यायिक संस्थानों ने गलत तरीके से फैसले सुनाए जाने की घटनाओं से सबक लेने और बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए ऐसे मामलों को रोकने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया है।

सर्वोच्च न्यायालय की एक रपट में यह बात कही गई है। इस रपट को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वार्षिक सत्र की बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश झोउ कियांग के समक्ष पेश किया गया। इसके अनुसार, इस प्रकार गलत फैसले न्याय को अपमानित करते हैं और इससे सबक लेना चाहिए। यह रपट बैठक से पहले मीडिया को भी दी गई है। इसमें कहा गया है कि पिछले साल चीन में 1,076 आरोपी दोषी नहीं पाए गए थे। न्यायालयों ने हर स्तर पर मुकदमों पर निगरानी बढ़ाई और 2016 में फिर से हुई सुनवाई के 1,376 आपराधिक मामलों में गलतियां सुधारी गईं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close