अन्तर्राष्ट्रीय
पुतिन, एर्दोगान ने सारिया मुद्दे पर सहयोग की प्रतिबद्धता जताई
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और उनके तुर्की के समकक्ष रिसेप तईप एर्दोगान ने दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को सराहा है। दोनों नेताओं ने सीरिया की अशांति को खत्म करने के लिए एक साथ काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई। दोनों नेताओं ने रूस-तुर्की द्विपक्षीय संबंधों के विकास के रणनीतिक पहलुओं के साथ ही विशेष रूप से सीरिया और इराक संघर्ष सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों को सुलझाने के लिए क्रेमलिन में वार्ता की।
पुतिन ने कहा, “सीरिया में युद्धविराम के लिए रूस, तुर्की और ईरान के अच्छे समन्वय प्रयासों को धन्यवाद दिया जाना चाहिए। हम अपने तुर्की सहयोगियों से सैन्य और विशेष सेवाओं के माध्यम से आतंकवादी संगठनों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करने पर सहमत हैं।”