व्यापार

चुनावी नतीजों से गुलजार होंगे शेयर बाजार

download

मुंबई | पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बाजार विश्लेषकों ने मंगलवार को शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत की भविष्यवाणी की है। उत्तर प्रदेश में भाजपा 15 साल बाद सत्ता में आई है और कांग्रेस पंजाब में जीत रही है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि उप्र में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की जीत का सर्वाधिक राजनीतिक महत्व है, जो घरेलू बाजारों में सकारात्मक भावना पैदा करेगा।
कोटक सिक्युरिटी के करेंसी डेरिवेटिव्स के उपाध्यक्ष अनिंद्य बनर्जी ने आईएएनएस से शनिवार को कहा, “इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि यह भाजपा की भारी जीत है, शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत होगी। उप्र एक अनूठा राज्य है और राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। यह सरकार के लिए राजनीतिक रूप से काफी मददगार होगा और शेयर बाजारों के लिए काफी सकारात्मक होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “हम निफ्टी में संभवत: 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त देख रहे हैं। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपया संभवत: 66.30-40 के स्तर पर जा सकता है (रुपये के भी मजबूती के साथ खुलने के संकेत)।
ट्रेडबुल्स के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव देसाई ने विधानसभा चुनाव के परिणाम, खासकर उप्र चुनाव परिणामों के बाद शेयर बाजारों में तेजी आने की उम्मीद जताई है। देसाई ने कहा, “उत्तर प्रदेश के जनादेश के साथ सरकार सभी क्षेत्रों में सुधार का काम आगे बढ़ाएगी, जिससे अगले सात सालों में देश में संरचनात्मक बदलाव आएगा।” शुक्रवार को बेंचमार्क सूचकांक मजबूती से बंद हुए थे और रुपया भी मजबूत हुआ। साथ ही विदेशी फंड का प्रवाह बढ़ा है और वैश्विक संकेत भी सकारात्मक दिशा में हैं।
शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 7.55 अंकों या 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,934.55 अंक पर बंद हुआ। जबकि बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 17.10 अंक या 0.06 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,946.23 अंक पर बंद हुआ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close