Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
उत्तराखंड में मतगणना का दौर जारी
देहरादून | उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई। चुनाव में कुल 637 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा जिसमें 62 महिलाएं भी हैं। राज्य में 69 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को मतदान हुए थे जबकि एक उम्मीदवार के निधन की वजह से उधम सिंहनगर सीट पर नौ मार्च को मतदान हुआ था।
इन विधानसभा चुनाव में कुल 75.92 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 69 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे।