Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
एग्जिट पोल से पड़ते हैं दिल का दौरे : किशोर उपाध्याय
देहरादून। आए एग्जिट पोल के नतीजे पर प्रदेश की सभी राजनीतिक पर्टींया सोच विचार में जुटी हैं। उससे इतर उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से नकार दिया। साथ ही यह भी कहा कि वह चुनावों में एग्जिट पोल पर रोक लगाने की अपील करेंगे।
किशोर उपाध्याय देहरादून में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नतीजे आने से पहले ही हार-जीत की घोषणा करना चुनाव लडऩे वालों के साथ मानसिक अत्याचार से कम नहीं है। वहीं कई बार ऐसा भी हुआ है कि एग्जिट पोल नतीजे आने के बाद कई लोगों में दिल का दौरा तक पड़ चुके हैं। जिनके अनेक केश हम समाज में देख चुके हैं। साथ ही यह दावा किया की उत्तराखंड में कांग्रेस जीत रही है और सरकार भी बनायेगी।