आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे गुप्टिल
लंदन | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या (हैमस्ट्रिंग) के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। पिछले कुछ माह से चोटिल रहे गुप्टिल ने हाल ही में वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में नाबाद 180 रनों की पारी खेली थी, लेकिन लंबे समय तक अपनी फार्म में बने रहने और आगामी मुकाबलों के लिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
गुप्टिल इस कारण न्यूजीलैंड सत्र और पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-10 के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के इस सलामी बल्लेबाज को गुजरात लॉयन्स की टीम ने उनकी आधार कीमत 50 लाख रुपये में खरीदा था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फीजियो टॉमी सिमसेक ने कहा, “इस समय गुप्टिल बिल्कुल भी फिट नहीं है और अगर उनकी मांस-पेशियों की चोट और भी गंभीर हो गई, तो यह उनके भविष्य के लिए खतरा बन सकती है। हमने एक कार्यक्रम तय किया है और उनके स्वास्थ्य सुधार पर करीबी तौर से निगरानी रखी जाएगी।”