खेल
बढ़ सकती है रसेल पर लगे प्रतिबंध की अवधि
किंग्सटन | वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण लगाया गए एक साल के प्रतिबंध की अवधि बढ़ सकती है। जमैका के डोपिंग रोधी आयोग (जेएडीसीओ) ने रसेल पर लगे प्रतिबंध पर अपील दायर की है। रसेल पर लगा प्रतिबंध इस साल से शुरू हुआ है, जो 30 जनवरी, 2018 को समाप्त होगा।
इस अपील के बारे में दिए एक बयान में रसेल के वकील ने कहा कि इसकी सुनवाई की जाएगी, क्योंकि जेएडीसीओ ने अपनी अपील में रसेल पर दो साल के प्रतिबंध का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि जेएडीसीओ ने रसेल द्वारा मार्च से सितम्बर 2015 के बीच अपने ठिकाने की सही जानकारी न दे पाने के कारण एक साल के प्रतिबंध का फैसला सुनाया था।