नई दिल्ली | सरकार ने संसद में कहा कि पेट्रोल और डीजल पर कर में किसी भी तरह की कटौती पर विचार नहीं किया जा रहा है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा, “पेट्रोल और डीजल पर कर घटाने का कोई भी प्रस्ताव फिलहाल सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।” गैरब्रांडेड पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क इस समय 21.48 रुपये प्रति लीटर है, और इसके अतिरिक्त छह रुपये प्रति लीटर सीमा शुल्क भी है। जबकि बेसिक सीमा शुल्क 2.5 प्रतिशत है।
ब्रांडेड पेट्रोल पर मौजूदा समय में केंद्रीय उत्पाद शुल्क 22.66 रुपये प्रति लीटर, इसके अतिरिक्त सीमा शुल्क छह रुपये प्रति लीटर है। जबकि बेसिक सीमा शुल्क 2.5 प्रतिशत है। गैर ब्रांडेड डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 17.33 रुपये प्रति लीटर, इसके अतिरिक्त छह रुपये प्रति लीटर सीमा शुल्क है। जबकि बेसिक सीमा शुल्क 2.5 प्रतिशत है।
ब्रांडेड डीजल पर मौजूदा समय में केंद्रीय उत्पाद शुल्क 19.69 रुपये प्रति लीटर, इसके अतिरिक्त छह रुपये प्रति लीटर सीमा शुल्क है। जबकि बेसिक सीमा शुल्क 2.5 प्रतिशत है। पहली मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 71.14 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल की कीमत 59.02 रुपये प्रति लीटर।