अन्तर्राष्ट्रीयव्यापार

कच्चे तेल की कीमत 52.10 डॉलर

150107093246_oil_production_624x351__nocredit

नई दिल्ली | भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत गुरुवार को 52.10 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह बुधवार को दर्ज कीमत 54.09 डॉलर प्रति बैरल से कम है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा यह जानकारी दी गई।
रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत गुरुवार को घटकर 3478.92 रुपये प्रति बैरल रही, जबकि बुधवार को यह 3604.10 रुपये प्रति बैरल थी। रुपया गुरुवार को कमजोर होकर 66.77 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को यह 66.64 रुपये प्रति डॉलर था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close