अमनमणि को उच्च न्यायालय से सशर्त जमानत मिली
इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की नौतनवां विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार अमनमणि त्रिपाठी को पत्नी सारा सिंह की हत्या के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सशर्त जमानत दे दी। अदालत ने उन्हें पासपोर्ट जमा कराने का निर्देश दिया है। अमनमणि त्रिपाठी फिलहाल गाजियाबाद की डासना जेल में हैं। उच्च न्यायालय ने कहा, “अमनमणि त्रिपाठी अपना पासपोर्ट जमा कराएं ताकि देश छोड़कर न जा सकें। इसके साथ ही जांच में भी उन्हें पूरी तरह से सहयोग करना होगा।”
पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि पर फिरोजाबाद में पत्नी सारा सिंह की हत्या का आरोप है। इस मामले की सीबीआई जांच हो रही है। अमनमणि को गाजियाबाद की डासना जेल में रखा गया है। उन्हें समाजवादी पार्टी ने नौतनवां सीट से टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया गया। इससे नाराज होकर अमनमणि ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विपिन सिन्हा की एकल पीठ ने गुरुवार को अमनमणि की जमानत मंजूर की है। साथ ही उन्हें पासपोर्ट जमा कराने का निर्देश भी दिया।