Main Slideराष्ट्रीय
राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
नई दिल्ली | संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में चार पूर्व सदस्यों और एक मौजूदा सांसद के निधन पर श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। जैसे ही सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने पूर्व सांसदों पुट्टापागा राधाकृष्णन, पी.शिवशंकर, सैयद शहाबुद्दीन, रवि राय और मौजूदा सांसद हाजी अब्दुल सलाम को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद सदन में दो मिनट का मौन साधा गया जिसके बाद अंसारी ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
यह संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का पहला दिन है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था।