Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

लखनऊ में संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी व पुलिस एटीएस के साथ मुठभेड़ जारी

Untitled-design-421लखनऊ। मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन धमाके के मामले में आईएसआईएस का हाथ होने की आंशका सामने आया है। मामले के सामने आने पर उत्तर प्रदेश की एटीएस पुलिस ने संदिग्ध आईएसआईएस के आतंकी का पता लगाया। जिसका नाम सैफुल बताया जा रहा है।
आतंकी की ठाकुरगंज इलाके का है, जिससे यूपी एटीएस की टीम और इस संदिग्ध आतंकवादी के बीच इनकाउंटर हुआ है। एटीएस की कार्रवाई में चरों तरफ से घिरे होन के बाद संदिग्ध ने घर के कमरे में कैद कर लिया। इसके तार एमपी ट्रेन ब्लास्ट से जुड़े हैं।
ताजा जानकारी मिलने के अनुसार एटीएस ने उस मकान को घेर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसा घर को किराये पर लिया था।  जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश ब्लास्ट के बाद पिपरिया इलाके में दो संदिग्ध पकड़े गए। पिपरिया में दो संदिग्धों के पकड़े जाने और दो के भागने का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
इस पूरे ऑपरेशन की अगुवाई एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी कर रहे हैं। डीजीपी जावीद अहमद पूरे ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं। एटीएस कमांडो को मैनेज एटीएस के आईजी असीम अरुण कर रहे हैं। मौके पर एटीएस सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।
साथ ही सुरक्षा व्यवस्था इसपे भी ध्यान दे रही की आपरेशन में किसी को कोई नुकशान न हो। वो लगातार लोगों से अपील कर आपरेशन स्थल से दूर रहने को कह रहें है। आपकों जानकारी दे दें कि एटीएस आतांकवादी को जिंदा पकडऩा चाहते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close