व्यापार

एपल इस साल 3 नए आईफोन लांच करेगी

iphone-51

न्यूयार्क | एपल इस साल आईफोन के तीन नए संस्करण लेकर आ रही है, जिसमें एक 5.8 इंच ओएलइडी डिस्प्ले वाला आईफोन 8 होगा (इसका ब्रांड नाम ‘आईफोन एक्स’ हो सकता है)। इसके अलावा दो अन्य डिवाइस आईफोन 7 और आईफोन 7प्लस होंगे, जिनके ब्रांड नाम क्रमश: आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस होंगे। वित्तीय अखबार निक्केई के मुताबिक, एपल आईफोन 8 में ऊपरी और निचले बेजल को तोड़ा और पतला किया जाएगा, ताकि यह आईफोन 7प्लस की तुलना में छोटा दिख सके।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आईफोन की कीमत 1,000 डॉलर होगी और एपल का अब तक का सबसे महंगा फोन होगा। साथ ही आईफोन8 में वायरलेस चार्जिग की सुविधा भी होगी। कंपनी ने इसके अलावा आईफोन, आईपैड और अन्य डिवाइसों के एक्सेसरीज के लिए मेड फॉर आईफोन (एमएफआई) लाइसेंसिंग कार्यक्रम के तहत एक नए तरह का कनेक्टर लाने की योजना बनाई है।
इस नए कनेक्टर को अल्ट्रा एक्सेसजरी कनेक्टर (यूएसी) कहा जाएगा, जो यूएसबी-सी से थोड़ा मोटा होगा तथा यूएसबी-सी और लाइटनिंग से आधा चौड़ा होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close