अन्तर्राष्ट्रीय
चीन ने 2017 में 1 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालने का लक्ष्य
बीजिंग । चीन ने गरीबी में जीवन गुजार रहे एक करोड़ से अधिक लोगों को उनकी इस अवस्था से निकालने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत 34 लाख लोगों को दुर्गम क्षेत्रों से सुविधायुक्त क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाना भी शामिल है। संसद के सालाना सत्र से ठीक पहले सरकार के कामकाज पर आधारित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्रीय सरकार के वित्त पोषण में 30 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। चीन ने 2016 में 1.24 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्त कराने के अपने वार्षिक लक्ष्य को पूरा किया था।