Main Slide

पुलिस कार्रवाई न होने से दुखी दलित छात्रा ने की आत्महत्या

default

महोबा | उत्तर प्रदेश के महोबा जिला मुख्यालय के सुभाष नगर में छेड़छाड़ की घटना पर पुलिस कार्रवाई न होने से क्षुब्ध दलित छात्रा ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने रविवार को बताया कि मां चंद्रिका महाविद्यालय की स्नातक दलित छात्रा पिंकी (22) ने शनिवार रात अपने घर में जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया, “मृत छात्रा के पिता नंदलाल अहिरवार की तहरीर के आधार पर पड़ोस के दो युवकों राजू साहू और सोनू रैकवार के खिलाफ छेड़छाड़ और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।”
उधर, छात्रा के पिता नंदलाल ने आरोप लगाया है कि बेटी ने नगर कोतवाली में 16 और 18 फरवरी को छेड़खानी की सूचना देने के बाद 28 फरवरी को खुद अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत भी की थी। लेकिन पुलिस ने आदेश के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।  उसने बताया कि बेटी के कॉलेज आने और जाने के दौरान आरोपी युवक उससे छेड़छाड़ करते रहे लेकिन पुलिस मूक बनी रही।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close