Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
अवैध खनन की संलिप्तता में एसआई निलंबित
बांदा | उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस अधीक्षक ने अवैध बालू खनन के आरोप में बिसंड़ा थाने की ओरन पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) को उपजिलाधिकारी की संस्तुति पर तत्काल भाव से शनिवार को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया, “शुक्रवार को भुराने पुरवा के दो नाबालिग लड़कों की मौत अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर से कुचल कर हो गई थी, ग्रामीणों ने ओरन चौकी प्रभारी पर अवैध बालू खनन का आरोप लगाया था। उपजिलाधिकारी बबेरू ने एसआई के निलंबन की संस्तुति की थी।”
उन्होंने कहा, “बाद में मामले की जांच सीओ नरैनी से कराई गई, सीओ ने जांच में पाया कि ओरन चौकी प्रभारी अवैध बालू खनन में संलिप्त हैं। इसी जांच के आधार पर एसआई लालजी सिंह को तत्काल भाव से निलंबित कर दिया गया है।”