Main Slideराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री का रोड शो खत्म, विश्वनाथ के किए दर्शन

modi-3

वाराणसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो किया और अंत में विश्वनाथ मंदिर जाकर शिवलिंग के दर्शन किए। इसके बाद कालभैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। रोड शो दौरान मोदी खुली कार में वाराणसी की सड़कों से गुजरते हुए जनता का अभिवादन करते रहे। लगभग तीन घंटे तक रोड शो करने के बाद मोदी ने बाबा विश्वनाथ और कालभैरव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह जौनपुर में चुनावी सभा के लिए रवाना हो गए। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान (8 मार्च) से पहले काशी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने पहुंचे नरेंद्र मोदी का रोड शो बीएचयू गेट से शुरू हुआ और तय रूट के मुताबिक सात किलोमीटर का सफर तय किया।
रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए। शहर के अस्सी और मैदागिन इलाके में भाजपा और सपा समर्थक आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से जबरदस्त नारेबाजी हुई। प्रधानमंत्री ने रोड शो शुरू करने से पहले पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। बीएचयू पहुंचने पर उनका स्वागत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने किया।  मोदी के पहुंचने से पहले ही शहर की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बीएचयू गेट से मैदागिन तक समर्थक जगह-जगह ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गा रहे थे। सबसे ज्यादा उत्साह लंका, रविदास गेट, अस्सी, गोदौलिया, चौक, मैदागिन में मौजूद कार्यकताओं ने दिखाया।
ज्ञात हो कि यह तीसरा मौका था, जब प्रधानमंत्री मोदी बाबा विश्वनाथ के दरबार में थे। वह पहली बार 17 नवंबर, 2013 को मोदी पूजा करने पहुंचे थे। दूसरी बार लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के अगले दिन 17 मई, 2014 को उन्होंने बाबा का विशेष पूजन किया था। भाजपा के लिए उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई, जब शहर दक्षिणी क्षेत्र से पार्टी विधायक श्यामदेव राय चौधरी को एसपीजी ने प्रधानमंत्री के साथ विश्वनाथ मंदिर में जाने से रोक दिया। उनका नाम सूची में न होने का हवाला दिया गया।  उल्लेखनीय है कि सात बार से लगातार विधायक श्यामदेव का टिकट इस बार काट दिया गया है। इसको लेकर भाजपा का एक गुट विरोध करता रहा है। श्यामदेव को किसी तहर मनाया गया। वह अब भाजपा का प्रचार करने के लिए राजी हो गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close