महिला गोल्फ : अमनदीप ने जीता पांचवें चरण का खिताब
गुरुग्राम | देश की अग्रणी महिला गोल्फ खिलाड़ी अमनदीप द्राल ने हीरो वुमंस प्रोफेशनल गोल्फ टूर के पांचवें चरण के टूर्नामेंट के आखिरी दिन पार स्कोर करते हुए सत्र का दूसरा खिताब अपने नाम कर लिया। दूसरे दिन बढ़त हासिल करने वाली अमनदीप हालांकि दिन की शुरुआत अच्छा नहीं कर पाईं और पहले होल पर बोगी लगा बैठीं। सातवें होल पर वह फिर से एक शॉट चूक गईं। लेकिन आठवें और नौवें होल पर बर्डी लगाते हुए उन्होंने मध्यांतर से पहले इवेन पार स्कोर कर लिया। मध्यांतर के बाद अमनदीप ने संभलकर खेलना शुरू किया। 13वें होल पर बर्डी लगाते हुए अमनदीप ने तीसरे राउंड में पहली बार अंडर स्कोर किया, लेकिन 18वें होल पर लगाई गई बोगी के कारण दिन का समापन वह इवेन पार स्कोर के साथ ही कर सकीं।
अमनदीप का ओवरआल स्कोर 5 अंडर 211 रहा। तीन बार से लगातार हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट विजेता दिल्ली की वाणी कपूर और गौरिका बिश्नोई 215 के समान स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। गौरिका ने भी बोगी के साथ अंतिम राउंड की शुरुआत की। तीसरे और नौवें होल पर बर्डी और आठवें होल पर बोगी लगाकर गौरिका मध्यांतर इवेन पार स्कोर पर रहीं। लेकिन मध्यांतर के बाद वह लय खो बैठीं और 12वें होल पर डबल बोगी और 18वें होल पर बोगी खेल बैठीं। 14वें होल पर उन्होंने जरूर बर्डी लगाई।
चौथे चरण का खिताब जीतने वाली वाणी ने नौवें, 11वें और 17वें होल पर तीन बर्डी हासिल किए, लेकन 12वें, 13वें, 14वें और 16वें होल पर वह चार बोगी भी खेल बैठीं। उनका अंतिम राउंड में स्कोर 2 ओवर 74 रहा। देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी शर्मिला निकोलेट ने शुरुआत अच्छी की। मध्यांतर तक वह एक भी शॉट नहीं चूकीं और पहले, चौथे तथा पांचवें होल पर बर्डी लगाए।
मध्यांतर के बाद हालांकि वह अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी नहीं रख सकीं। उन्होंने 12वें और 13वें होल पर बोगी खेले और 14वें होल पर बर्डी लगाते हुए 2 अंडर 70 के स्कोर के साथ दिन का समापन किया।
शर्मिला ओवरऑल इवेन पार 216 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। जयपुर की अफसान फातिमा 221 के ओवरऑल स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं। अंकिता तिवाना, गुरसिमर बडवाल और गैर-पेशेवर खिलाड़ी गुरजोत बडवाल 225 का समान स्कोर कर संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहीं।