प्रदेश
अतिथि शिक्षकों के वेतन में की गई वृद्धि
नई दिल्ली | दिल्ली सरकार के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि की गई है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि उपराज्यपाल ने वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सभी तीनों श्रेणियों के 17,000 अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
सिसोदिया ने कहा कि इनका वेतन प्रति माह 21,000 रुपये से बढ़कर 34,000 रुपये, 18,000 रुपये से बढ़कर 33,000 रुपये और 16,000 रुपये से बढ़कर 32,000 रुपये हो जाएगा।
उन्होंने कहा, “अतिथि शिक्षक सम्मानित जीवन व्यतीत कर सकेंगे। यह गुणवत्तापरक शिक्षा की दिशा में एक कदम है।” अतिथि शिक्षक संविदा पर हैं। वे सालों से अपने वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे हैं।