हरीश रावत का केन्द्र पर आरोप, हमारी करवाते जांच खुद है डरते
उत्तराखंड। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भारतीय क्रिकेट कप्तान व उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली को किए गए धनराशि पर सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोगों को खरी-खरी सुनाई। एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि क्रिकेटर ब्रांडिंग के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं। लेकिन हमने कम रुपयों में विराट से उत्तराखंड को प्रस्तुत करने में निपटाया। उपजे विवाद आपदा मद से भुगतान पर सीएम ने कहा कि भाजपा हमें नहीं बताएगी की किस मद से देना है। ये सरकार को तय करना होता है कि किस मद से भुगतान किया जाएगा। वहीं मोदी रैली प्रकरण पर रावत बोले कि मेरे हेलीकॉप्टर की जांच होती है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर कार्रवाई नहीं होती। जिससे यह तय हो जाता है कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है।
क्या है मामला
आपको बता दें कि आपदा मद में गायक कैलाश खेर को भुगतान पर सवाल उठाने के बाद भाजपा ने अब भारतीय क्रिकेट कप्तान और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली को किए गए भुगतान पर सवाल खड़े किए थे। 60 सेकेंड की ऑडियो विजुअल शूटिंग के लिए कोहली को आपदा मद से करीब 48 लाख का भुगतान किए जाने की बात सामने आई। इस पूरे मामले को बीजेपी ने उठाया है साथ ही यह भी कहा कि कैलाश खेर की कंपनी के मद अनुसार इन्हे भी भुगतान किया गया है।