बोले पीएम मोदी, “हमारा एकमात्र लक्ष्य मणिपुर की एकता,
इम्फाल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इम्फाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नागा समझौते पर बढ़ रही चिंताओं के बीच मणिपुर को आश्वस्त किया कि इस समझौते में एक शब्द भी ऐसा नहीं है, जो राज्य की अखंडता से समझौता करने वाला हो। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो वह 15 महीनों में वे सभी विकास कार्य कर दिखाएगी, जो कांग्रेस ने पिछले 15 वर्षो में नहीं किया। मोदी ने इम्फाल के लालजिंग अचीउबा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मणिपुर में कांग्रेस सरकार 2015 से सो रही है। इस समझौते पर तीन अगस्त, 2015 को हस्ताक्षर हुए और अब राज्य सरकार चुनाव के संदर्भ में इस मुद्दे को उठा रही है। मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और अन्य इस मुद्दे पर झूठ फैला रहे हैं।”
मोदी ने 53 मिनट के भाषण में कहा, “कांग्रेस सरकार ने युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है।” मणिपुर में छह उग्रवादी समूहों की संस्था कोर-कॉम ने प्रधानमंत्री मोदी की सभा के विरोध में सुबह छह बजे से बंद आयोजित कर रखा है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त है और रैली में भीड़ नहीं जुट पाई। मोदी ने राज्य में लगातार हो रही आर्थिक नाकेबंदी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और लोगों को भरोसा दिलाया कि मणिपुर में भाजपा की सरकार बनने पर आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नाकेबंदी खत्म करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार नाकेबंदी समाप्त करने के लिए हसंभव मदद के लिए तैयार है। कांग्रेस सरकार लोगों की कठिनाइयों का कारण है और इन्हें सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।” मोदी ने कहा, “हमारा एकमात्र लक्ष्य मणिपुर की एकता, लोगों की भलाई और राज्य का विकास है। आपने कांग्रेस को 15 साल दिए, हमें सिर्फ पांच साल दीजिए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम 15 महीनों में अधूरे कार्यो को पूरा करेंगे।”
उन्होंने कहा, “मणिपुर इन 15 वर्षो में बर्बाद हो गया है। इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया है। क्या ये दोबारा सत्ता में आने के लायक हैं?” मोदी ने कहा, “पिछले 15 वर्षो में मणिपुर में हुए भ्रष्टाचार का हमारी सरकार पर्दाफाश करेगी।” मोदी ने देश के गरीब वर्ग की भलाई के लिए राजग सरकार द्वारा बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। मोदी ने इबोबी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “राज्य में नौकरी घोटाले के लिए नकदी है। यहां विभिन्न श्रेणियों की नौकरियों के लिए अलग-अलग दरें हैं। बिजली की कमी की वजह से यहां उद्योग-धंधे नहीं हैं।”
मोदी ने देश-विदेश में नाम कमाने वाले राज्य के खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए कहा कि खेल विश्वविद्यालय के लिए पूंजी आवंटित की गई है।
नाकेबंदी और अन्य प्रतिबंधों से कालाबाजारी करने वालों को लाभ हुआ है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इस तरह के तत्वों को बढ़ावा दिया है। मोदी ने कहा, “जो लोग राज्य में शांति नहीं ला सकते, उन्हें शासन चलाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने राज्य में भाइयों के बीच लड़ाई कराई है।” उन्होंने कहा, “यदि पूर्वोत्तर का विकास नहीं हुआ तो देश का भी पूर्ण विकास नहीं होगा। जब अटलजी ने सरकार बनाई थी तो उन्होंने क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए नीतियां बनाई थी, लेकिन कांग्रेस ने अच्छे कार्यो को आगे नहीं बढ़ाया।”
मोदी ने कहा कि भाजपा पूर्वोत्तर को खास तवज्जो देना चाहती है। क्षेत्र के लिए अलग मंत्रालय बनाने के अलावा सभी मंत्रालयों को पूर्वोत्तर के लिए पूंजी खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर को जैविक क्षेत्र बनाने की योजना बना रही है। मोदी के मणिपुर दौरे से पहले उग्रवादियों के बंद के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई। हालांकि, किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में मतदान होने हैं।