Main Slideराजनीति

जनता ने नोटबंदी पर मुहर लगाई : महाराष्ट्र भाजपा

bjp-3

भोपाल | महाराष्ट्र के नगरीय निकाय चुनाव में मिली जीत पर भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विमुद्रीकरण पर मुहर लगाते हुए उन दलों को नसीहत दी है, जो विमुद्रीकरण के खिलाफ लामबंद हुए थे। चौहान ने बयान जारी कर कहा, “महाराष्ट्र के नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम बहुअर्थी और दिशा के संकेतक हैं। विमुद्रीकरण को चुनावी मुद्दा बनाने वालों को करारी पराजय का मुंह देखना पड़ा है। जनता ने भाजपा को दोगुना समर्थन दिया है, वहीं विमुद्रीकरण के विरोध लामबंदी करने वालों को नकार दिया है।”
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में विमुद्रीकरण के बाद हुए चुनावों में राजनीतिक विश्लेषक भी जनता की नब्ज समझ पाने में विफल रहे। हर बार विमुद्रीकरण के बाद जनता ने कमल पर मुहर लगाकर बता दिया है कि नोटबंदी दूरदर्शितापूर्ण कदम है।
चौहान ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के नगरीय चुनावों में भाजपा की शानदार विजय महाराष्ट्र सरकार के सुचारु संचालन में संतुलन बनाने का कार्य करेगी। इन नतीजों से भाजपा के सहयोगी दल बार-बार फडनवीस सरकार को धमकी देने से बाज आएंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close