व्यापार

जीएसटी जागरूकता प्रशिक्षण में शामिल हुए 80 उद्यमी

GST-aitcofficial-765x510

नई दिल्ली | वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर जागरूक करने और उद्यमियों को नई टैक्स प्रणाली में हो रहे बदलाव से अवगत कराने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 80 से ज्यादा उद्यमियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में बिजनेस बिरादरी को नए अप्रत्यक्ष कर कानूनों के बारे में शिक्षित किया गया। सॉफ्टवेयर कंपनी टैली सॉल्यूशंस ने अपने जीएसटी जागरुकता कार्यक्रम ‘जीएसटी- द जर्नी बिगिंस’ के प्रशिक्षण कार्यक्रम का यहां गुरुवार को आयोजन किया। इसमें विभिन्न बिजनेस वर्ग जैसे मशीनरी, पेंट, हैवी मेटल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित 80 से ज्यादा उद्यमियों ने शिरकत की। इसका उद्देश्य बिजनेस बिरादरी को नए अप्रत्यक्ष कर कानूनों के बारे में शिक्षित करना और उन्हें इस बदलाव के लिए तैयार करना था।
कार्यक्रम में गेस्ट पैनलिस्ट अनिल गुप्ता (सीए) और सत्य प्रमोद (सीएफओ) ने मॉडल जीएसटी कानून के विभिन्न पक्षों, जैसे जीएसटी प्रणाली में तकनीक के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही जीएसटी में बदलाव के लिए उद्यमियों द्वारा पूछे गए तैयारी संबंधी मुद्दों एवं प्रश्नों का जवाब दिया टैली सॉल्यूशंस के मुख्य वित्तीय अधिकारी सत्य प्रमोद ने कहा, “टैली एसएमई क्षेत्र में अग्रणी बिजनेस सॉफ्टवेयर प्रदाता है और उद्यमियों को नई टैक्स प्रणाली में बदलाव करने में मदद करने के लिए समर्पित है। हमने देश में 2000 से ज्यादा जीएसटी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं तथा कई हजार इवेंट और आयोजित करेंगे ताकि देश का हर बिजनेस जीएसटी के लिए तैयार हो सके।” गेस्ट पैनलिस्ट अनिल गुप्ता (सीए) ने कहा, “कई विवरण जैसे इनपुट टैक्स क्रेडिट, सप्लाई, रिटर्न फाइल करना के बारे में व्यापारियों को जानकारी होनी चाहिए। इस तरह का आयोजन उन्हें यह अनुमान लगाने में मदद करेगा कि जीएसटी से क्या बदलाव आएगा।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close