ओरिएंट ने 3डी डिजाइन वाला सीलिंग फैन लांच किया
नई दिल्ली | ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने शक्तिशाली और कम आवाज करने वाला 3डी एयरोडायनैमिक डिजाइन वाला एरोक्वाइट सीलिंग फैन लांच किया। सीके बिरला समूह की कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने प्रीमियम सीलिंग पंखों की एयरो सीरीज रेंज में पहली बार अपनी तरह की अनूठी डिजाइन के साथ एरोक्वाइट को पेश किया है। नए सीलिंग पंखों के लांच पर ओरिएंट इलेक्ट्रिक के सीईओ राकेश खन्ना ने कहा, “नवाचार के नाम पर दुनिया में काफी बदलाव आया है, ऐसे में पंखों में भी पिछले कुछ सालों में सौंदर्यीकरण हुआ है। लेकिन, सैद्धांतिक रूप से वे समान बने हुए हैं। हमें गर्व है कि पहली बार हम पंखों में 3डी एयरोडायनैमिक डिजाइन वाली तकनीक की पेशकश कर रहे हैं जोकि स्पष्ट रूप से कम आवाज की एक बेहद अहम एवं अप्रत्यक्ष जरूरत से निपटती है। साथ ही यह सर्वाधिक एयर डिलीवरी सुनिश्चित करती है।”
ओरिएंट एरोक्वाइट में 1200एमएम का स्वीप और 100 फीसदी जंगरहित ब्लेड है जिसे उच्च ग्रेड के ग्लास फिल्ड कंपाउंडेड एबीएस से बनाया गया है। यह ब्लेड्स को मजबूती प्रदान करता है और इस तरह से बेंड-प्रूफ, जंगरहित और सफाई करने में आसान बनाता है। इसमें डबल बॉल बियरिंग के साथ 18-पोल की मजबूत हैवी मोटर दी गई है।