खेल

टी-20 विश्व कप जीतने वाली दृष्टिहीन टीम को नकद पुरस्कार

phpThumb_generated_thumbnail (1)

नई दिल्ली | सारी अटकलों को समाप्त करते हुए खेल मंत्री विजय गोयल ने  टी-20 विश्व कप जीतने वाली दृष्टिहीन भारतीय टीम के हर सदस्य को पांच-पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। ग्रामीण खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह में गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार विशेष रूप से सक्षम खिलाड़ियों के समर्थन के लिए पूरी तरह से तैयार है।
गोयल ने कहा, “टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय दृष्टिहीन टीम के प्रत्येक सदस्य को पांच-पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।” स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर से प्रतिभा खोजने के मकसद से खेल मंत्रालय कई खेलों की प्रतियोगिता दिल्ली ग्रामीण खेल महोत्सव की शुरुआत करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25 से 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
गोयल ने कहा, “इस महोत्सव में ग्रामीण युवाओं को मशहूर खेलों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा और खेल में नई उपलब्धियों का हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।”यह खेल शुरुआती दौर में ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद इन्हीं ब्लॉक के बीच प्रतिस्पर्धा होगी जिसके बाद खेलों का फाइनल खेला जाएगा।
गोयल ने बताया कि अलीपुर, नांगलोई, नजफगढ़, महरौली और शाहदरा इन खेलों में हिस्सा लेंगे। यहां क्वालीफाइंग मैच खेले जाएंगे।  अंतर-ब्लॉक टूर्नामेंट बवाना में खेले जाएंगे। फाइनल इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close