सेंसेक्स में 103 अंकों की तेजी
मुंबई | देश के शेयर बाजार तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 103.12 अंकों की तेजी के साथ 28,864.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19.05 अंकों की तेजी के साथ 8,926.90 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 60.81 अंकों की बढ़त के साथ 28,822.40 पर खुला और 103.12 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 28,864.71 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,963.52 के ऊपरी और 28,789.30 के निछले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.75 अंकों की बढ़त के साथ 8,931.60 पर खुला और 19.05 अंकों या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 8,926.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,960.75 के ऊपरी और 8,905.25 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 78.40 अंकों की गिरावट के साथ 13,506.93 पर और स्मॉलकैप 78.88 अंकों की गिरावट के साथ 13,573.03 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 4 सेक्टरों – ऊर्जा (4.53 फीसदी), तेल और गैस (1.77 फीसदी), दूरसंचार (0.46 फीसदी) और बैंकिंग (0.24 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – सूचना प्रौद्योगिकी (1.69 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.42 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.35 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.35 फीसदी) और बिजली (1.28 फीसदी)।