अनिल अंबानी का यूएई के प्रधानमंत्री से व्यापार निवेश पर चर्चा
अबुधाबी | रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के बीच यहां हुई एक बैठक में कारोबार और निवेश पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न व्यापारिक अवसरों के पर भी चर्चा की कि किस प्रकार भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच भागीदारी बढ़ सकती है, खासतौर से रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों की कंपनियां किस प्रकार से अपने उत्पादन बढ़ा सकती हैं।
यह बैठक अबु धाबी में चल रही अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी और सम्मेलन ‘आईडीइएक्स 2017’ के दौरान हुई, जो कि इस प्रकार की दुनिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। रिलायंस समूह भी आईडीईएक्स 2017 में भाग ले रहा है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से हुई।
अंबानी और संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री के बीच बैठक रिलायंस डिफेंस द्वारा हाल में ही यूएई की मुबादला डेवपमेंट कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली उन्नत समग्र एयरो संरचना विनिर्माण कंपनी स्ट्रैटा मैनुफैक्चरिंग के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद हुई है। इसमें उन्नत एयरोस्पेस की विनिर्माण क्षमताओं के क्षेत्र में भारत और यूएई के बीच सहयोग की संभावनाओं की खोज करने की बात कही गई है। इस समझौते से यूएई और भारत के बीच राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर भी द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ होंगे।