अन्तर्राष्ट्रीय

‘खबर पख्तूनख्वा में समस्याएं झेल रहे सिख’

siksh

पेशावर | पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में सिख समुदाय के लगभग 10,000 सदस्यों को शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सिख नेता रदेश सिंह टोनी ने कहा है, “कुछ गुरुद्वारों के स्थान पर प्लाजा खड़े हो गए हैं। जिसे बेचने से इंकार किया गया, उसपर भूमाफिया ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया।”
उन्होंने कहा कि सिख पेशावर में मात्र दो गुरुद्वारों का ही इस्तेमाल करते हैं। टोनी ने कहा, “सिख समुदाय के पास कोई श्मशान नहीं है।”
उन्होंने कहा कि जब किसी सिख का निधन होता है, तो उसे पंजाब के अटोक जिले में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता है। सिख समुदाय के सदस्यों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने बच्चों को स्कूलों से निकाल लिया है।
स्कूल हेडमास्टर जुगरपाल सिंह ने कहा, “हम अस्थायी स्कूल के लिए किराए पर जमीन लिए हुए हैं। इसका खर्च उठाना कठिन है। हमने शिक्षा के लिए इमारत और धन मुहैया कराने का सरकार से अनुरोध किया है।” इस दीन दशा के बावजूद सिख समुदाय को आशा है कि सरकार इन समस्याओं को सुलझाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close